35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये रंग में दिखेंगे सरकारी स्कूल

बैठक . जिस स्कूल में बेंच-डेस्क नहीं है, वहां दरी की व्यवस्था करें बीइइओ ने सभी प्रभारी प्रधानाचार्यों को सरकार द्वारा निर्धारित कलर कोड के मुताबिक रंग-रोगन कराने का निर्देश दिया है़ जिस स्कूल में बेंच-डेस्क नहीं है वहां स्कूल निधि से दरी खरीदने को कहा है़ खलारी : खलारी प्रखंड के सरकारी विद्यालय अब […]

बैठक . जिस स्कूल में बेंच-डेस्क नहीं है, वहां दरी की व्यवस्था करें
बीइइओ ने सभी प्रभारी प्रधानाचार्यों को सरकार द्वारा निर्धारित कलर कोड के मुताबिक रंग-रोगन कराने का निर्देश दिया है़ जिस स्कूल में बेंच-डेस्क नहीं है वहां स्कूल निधि से दरी खरीदने को कहा है़
खलारी : खलारी प्रखंड के सरकारी विद्यालय अब नये रंग रूप में दिखेंगे. इसे लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनाथ राम ने प्रखंड के सभी स्कूलों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों को बुधवार को बीआरसी भवन में बैठक कर दिशा-निर्देश दिया है. कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यालयों को सुंदर भी बनाना है. प्रखंड के सभी विद्यालयों को सरकार द्वारा निर्धारित कलर कोड में रंगवाना है. किसी भी विद्यालय में कोई भी बच्चा जमीन पर न बैठे, यह सुनिश्चित करना है.
जहां बेंच-डेस्क का अभाव है, वहां दरी की व्यवस्था करनी है. व्यवस्था नहीं हुई तो विद्यालय मद से दरी की खरीदारी कर लें. बैठक में पोशाक वितरण की भी समीक्षा की गयी. विद्यालयों में शौचालय और पानी की सुविधा के बारे में जानकारी ली. जहां नहीं है, वहां जल्द व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. बीइइओ ने बताया कि बच्चों के पठन-पाठन किट के लिए बच्चों के खाते में आवश्यक राशि भेज दी गयी है.
प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द किट खरीदने की दिशा में पहल करें. वर्ग पांच-छह तथा एक से आठ तक के बच्चों के एकाउंट खोले जाने की समीक्षा की.
विद्या लक्ष्मी योजना हेतू एसटी-एससी वर्ग के कक्षा छह से आठ तक के छात्राओं का बैंक एकाउंट सूची के साथ जमा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बीपीओ सर्वरीनाथ चौरसिया, सीआरपी कुमार सिकंदर, दीपक कुमार, शिक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव, गिरिधर मिश्रा, नेहा प्रसाद, आदर्श बाजपेयी, दिनेश पांडेय, अमरलाल सतनामी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें