Advertisement
हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में
तमाड़ : प्रखंड के दर्जन भर से अधिक गांवों के लोग इन दिनों जंगली हाथियों के आतंक से दहशत में हैं. हाथी शाम ढलते ही जंगल से निकल कर गांवों में घुस जा रहे हैं व घर तोड़ कर अनाज चट कर जा रहे हैं. सामान बरबाद कर दे रहे हैं. ऐसे में लोगों का […]
तमाड़ : प्रखंड के दर्जन भर से अधिक गांवों के लोग इन दिनों जंगली हाथियों के आतंक से दहशत में हैं. हाथी शाम ढलते ही जंगल से निकल कर गांवों में घुस जा रहे हैं व घर तोड़ कर अनाज चट कर जा रहे हैं. सामान बरबाद कर दे रहे हैं.
ऐसे में लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. सबसे खतरनाक एक विशालकाय हाथी है. जो झुंड से अलग होकर चुपके से गांव में घुसता है व उत्पात मचाता है. हाथियों से सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों में रागड़ाबड़ांग, डेरो, पांड़रानी, मानिका, कुरचुडीह, हाड़ामलोहर, जेगो, चालाडीह, कुरकुट्टा शामिल हैं. यहां लोग शाम ढलने से पहले ही घरों में कैद हो जा रहे हैं.
घर तोड़ कर धान चट कर गये : दुलमी गांव में रविवार की रात एक जंगली हाथी ने जम कर उत्पात मचाया. राधामोहन हजाम, राजेश हजाम, नंदलाल हजाम के घर को क्षतिग्रस्त कर धान चट कर गया. मनसा हजाम के घर की दीवार गिरा दी. नंदलाल हजाम की साइकिल को नष्ट कर दिया. भुक्तभोगियों ने मुआवजे की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement