Advertisement
पुलिस-अपराधियों के बीच फायरिंग, दो गिरफ्तार!
खूंटी-मुरहू पथ पर बुरजू मोड़ स्थित नील फैक्टरी के समीप की घटना रांची : खूंटी-मुरहू पथ पर बुरजू मोड़ स्थित नील फैक्टरी के समीप मुख्य मार्ग पर गुरुवार की दोपहर पुलिस एवं अपराधियों के बीच गोलीबारी हुई. दोनों अोर से कई राउंड गोली चली. अंतत: पुलिस को हावी होता देख अपराधी भागने लगे. पुलिस द्वारा […]
खूंटी-मुरहू पथ पर बुरजू मोड़ स्थित नील फैक्टरी के समीप की घटना
रांची : खूंटी-मुरहू पथ पर बुरजू मोड़ स्थित नील फैक्टरी के समीप मुख्य मार्ग पर गुरुवार की दोपहर पुलिस एवं अपराधियों के बीच गोलीबारी हुई. दोनों अोर से कई राउंड गोली चली. अंतत: पुलिस को हावी होता देख अपराधी भागने लगे. पुलिस द्वारा दो अपराधियों को खदेड़ कर पकड़े जाने की सूचना है.
हालांकि गोलीबारी व गिरफ्तारी की किसी पुलिस अधिकारी द्वारा समाचार लिखे जाने तक पुष्टि नहीं की गयी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 12 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार हथियारबंद अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही मुरहू पुलिस की टीम वहां पहुंची.
पुलिस को देख अपराधी पिस्टल से फायरिंग कर भागने लगे. पुलिस ने भी जवाब में गोलियां दागी और खदेड़ कर दो अपराधियों को पकड़ लिया. चर्चा है कि पकड़े गये अपराधियों में एक वांटेड अपराधी शामिल है. उस पर हाल ही में मुरहू में एक युवक की हत्या का आरोप है. उक्त अपराधी पूर्व में पीएलएफआइ के लिए भी काम कर चुका है. हाल के दिनों में उसने अपना गिरोह बनाया था.
अड़की में सवारी गाड़ी को फूंका
एक अन्य जानकारी के मुताबिक अड़की के बीरबांकी क्षेत्र में आठ मार्च की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने एक सवारी गाड़ी में आग लगा दी. वाहन जल कर खाक हो गया. समाचार लिखे जाने तक वाहन मालिक द्वारा घटना की बाबत प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. इस घटना की पुष्टि पुलिस ने की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement