27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-बारिश से तबाही, लोग परेशान

विपदा. कहीं पेड़ गिरे, तो कहीं बिजली के पोल, कई घरों के छप्पर उड़े सोमवार की रात आंधी-तूफान से प्रखंड में भारी नुकसान की खबर है. बिजली व टेलीफोन सेवा बाधित हो गयी. वहीं बिजली नहीं रहने से कोयला खदानों में उत्पादन प्रभावित हुआ. खलारी : सोमवार की रात आंधी-बारिश से प्रखंड क्षेत्र में भारी […]

विपदा. कहीं पेड़ गिरे, तो कहीं बिजली के पोल, कई घरों के छप्पर उड़े
सोमवार की रात आंधी-तूफान से प्रखंड में भारी नुकसान की खबर है. बिजली व टेलीफोन सेवा बाधित हो गयी. वहीं बिजली नहीं रहने से कोयला खदानों में उत्पादन प्रभावित हुआ.
खलारी : सोमवार की रात आंधी-बारिश से प्रखंड क्षेत्र में भारी नुकसान की खबर है. आंधी शुरू होते ही क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. वहीं सीसीएल क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति ठप हो गयी.
राज्य ऊर्जा विकास निगम के ट्रांसमिशन तार पर कई जगह पेड़ की डाली टूट कर गिर पड़ी, जिससे बिजली बाधित हो गयी. निगम के बचरा स्थित 33/11 केवीए सबस्टेशन में बिजली बहाल हो गयी है. लेकिन केडी, खलारी, मैक्लुस्कीगंज क्षेत्र में समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति ठप थी. उधर सीसीएल क्षेत्र में कई जगहों पर पोल गिर गये. कई जगह ट्रांसमिशन तार टूट गये.
करीब आठ घंटे तक बाधित रहने के बाद मंगलवार की सुबह सीसीएल क्षेत्र में बिजली बहाल हो पायी. आंधी-पानी व बिजली बंद होने से कोयला खदानों का उत्पादन भी प्रभावित हुआ. वहीं आंधी-पानी के दौरान बिजली कड़कने से बीएसएनएल की सेवाएं भी प्रभावित हुई. विभाग ने सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए लैंडलाइन व मोबाइल सेवा बंद कर दी. ब्रॉडबैंड सेवा भी प्रभावित हुई. कई जगह टेलीफोन तार टूटने की भी सूचना है. इधर मंगलवार की शाम मौसम का मिजाज फिर बदला-बदला दिखा.
कई घरों के एसबेस्टस टूटे : खलारी. आंधी-पानी से कई पेड़ गिर गये. डालियां टूट गयी. कई घरों के एसबेस्टस उड़ गये. जिन लोगों के घर की छत क्षतिग्रस्त हुई है, उनमें खलारी स्टेशन के करीब रामप्रीत राम, विजय राम, नसीम अंसारी, हुटाप कृत धौड़ा के फोटो देवी, लपरा के युसूफ अंसारी आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें