22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन के लिए संगीत जरूरी

समारोह. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सजी सुरों की महफिल खूंटी : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार की रात टाऊन हॉल में सुरों की महफिल सजी. इसका आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया गया था. कार्यक्रम का उदघाटन डीसी डॉ प्रसाद कृष्ण वाघमारे एवं एसपी अनीस गुप्ता ने संयुक्त रूप से […]

समारोह. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सजी सुरों की महफिल
खूंटी : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार की रात टाऊन हॉल में सुरों की महफिल सजी. इसका आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया गया था. कार्यक्रम का उदघाटन डीसी डॉ प्रसाद कृष्ण वाघमारे एवं एसपी अनीस गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. डीसी ने कहा कि संगीत जीवन के लिए आवश्यक है.
उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम की सराहना की़ कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए़ एसपी अनीस गुप्ता एवं एसडीओ नीरज कुमारी ने कहा कि नृत्य देख कर लगता है कि कला किसी चीज की मोहताज नहीं होती है.
कलाकार की खूबी होती है कि देखनेवालों को कला के रंग में रंग देता है. डीडीसी शशिणर मंडल एवं डीआरडीए के निदेशक श्याम नारायण राम, एसी रंजीत लाल ने भी समारोह को संबोधित किया़ कार्यक्रम के दौरान राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के दल ने वंदे मातरम, डीएवी के दल देशभक्ति गीत, दानी पब्लिक स्कूल के दल ने ताल से ताल मिलाना, आरसी ब्वॉयज स्कूल के दल से लोक नृत्य, कस्तूरबा अड़की के दल ने मां मुझे सलाम, उर्सुलाइन मिडिल स्कूल के दल ने असमिया नृत्य, राजकीय गर्ल्स मिडिल स्कूल के दल ने एकल नृत्य सहित अन्य स्कूलों के दल ने एक से बढ़ कर एक नृत्य पेश किया़ संचालन पवन कुमार सिंह ने किया.
कार्यक्रम देर रात तक चला. मौके पर एनडीसी राकेश कुमार, डीपीआरओ राजशेखर एवं विनय कुमार, डीसीएलआर प्रदीप प्रसाद, यामिनीकांत, रोहित कुमार, मो यूसुफ व अन्य अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें