पिपरवार : अपने मित्र से मिलने पिपरवार आ रहे सीसीएलकर्मी प्रमोद मांझी सोमवार की शाम लगभग पांच बजे सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. रांची से बाइक से आने के क्रम में खलारी थाना क्षेत्र के चूना भट्ठा बांबे होटल के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी.
इस घटना में श्री मांझी का हड्डी फ्रैर हो गया. बचरा क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गांधीनगर अस्पताल, रांची रेफर कर दिया गया.