Advertisement
मतगणना आज, प्रत्याशियों को दी गयी जरूरी जानकारी
आठ राउंड में होगी मतों की गिनती खलारी : पंचायत चुनाव को लेकर रांची जिले की मतगणना का कार्य शनिवार को होगा. शुक्रवार को खलारी प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ तथा सीओ ने पंचायत के मुखिया व वार्ड प्रत्याशियों को मतगणना से संबंधित जानकारी दी. प्रत्याशियों को बताया गया कि मतगणना स्थल […]
आठ राउंड में होगी मतों की गिनती
खलारी : पंचायत चुनाव को लेकर रांची जिले की मतगणना का कार्य शनिवार को होगा. शुक्रवार को खलारी प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ तथा सीओ ने पंचायत के मुखिया व वार्ड प्रत्याशियों को मतगणना से संबंधित जानकारी दी.
प्रत्याशियों को बताया गया कि मतगणना स्थल कृषि बाजार पंडरा रांची होगा. शनिवार की सुबह छह बजे स्ट्रॉग रूम खुल जायेगा. मतगणना के लिए 20 टेबल लगाये गये हैं. खलारी के सभी 14 पंचायतों के मतों की गिनती आठ राउंड में होगी.
पहले राउंड में लपरा व तुमांग, दूसरे राउंड में तुमांग, मायापुर व हुटाप, तीसरे राउंड में हुटाप, विश्रामपुर व बुकबुका, चौथे राउंड में बुकबुका व खलारी पांचवें राउंड में खलारी, चूरी दक्षिणी व चूरी मध्य, छठे राउंड में चूरी मध्य, चूरी पश्चिमी व चूरी उत्तरी, सातवें राउंड में चूरी उत्तरी, चूरी पूर्वी व राय तथा आठवें राउंड में राय व बमने पंचायत के मतों की गिनती होगी.
बीडीओ ने बताया कि सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक मतगणना कार्य होगा. मतगणना में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी. मतगणना में प्रत्याशी अथवा प्रत्यशियों के प्रतिनिधि जायेंगे. मतगणना के दौरान किसी भी प्रत्याशी को आपत्ति हो, तो वह उसी समय अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाना वर्जित है. मौके पर बीडीओ रोहित सिंह, सीओ सच्चिदानंद कुमार वर्मा तथा अंचल निरीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement