Advertisement
मजदूरों ने खदान का काम बंद कराया
पिपरवार : शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर सोमवार सुबह अशोक परियोजना के मजदूरों ने चार घंटे तक खदान का काम ठप रखा. मजदूरों ने बताया कि पिट ऑफिस पर पिछले 15 दिन से पानी नहीं है. वाटर फिल्टर मशीन तीन साल से खराब पड़ी हुई है. इतना ही नहीं मजदूरों को समय पर एंबुलेंस […]
पिपरवार : शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर सोमवार सुबह अशोक परियोजना के मजदूरों ने चार घंटे तक खदान का काम ठप रखा. मजदूरों ने बताया कि पिट ऑफिस पर पिछले 15 दिन से पानी नहीं है. वाटर फिल्टर मशीन तीन साल से खराब पड़ी हुई है. इतना ही नहीं मजदूरों को समय पर एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं कराया जाता है. नियमित वेतन का भुगतान भी नहीं होता.
बाद में पीओ बीके शुक्ला व मैनेजर आनंद ने मजदूरों से बात की. उन्होंने पिट ऑफिस में शीघ्र पेयजल के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने, एक सप्ताह के अंदर बोरिंग सिस्टम को दुरुस्त करने तथा एंबुलेेंस व वेतन भुगतान के मुद्दे पर एरिया में बात रखने का आश्वासन दिया. इसके बाद सुबह 11 बजे कामकाज शुरू हो गया. मौके पर कामेश्वर राम, जैनुल अंसारी, महेंद्र केवट, एसके सिंह, आजाद, राज कुमार नोनिया, जुगेश उरांव, रामधनी प्रजापति, मसकलन कंडुलना, मो नजरूद्दीन, आरपी राय, नकूल प्रसाद आदि मजदूर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement