Advertisement
299 बूथों पर होगा मतदान
खूंटी : कर्रा व रनिया प्रखंड में पांच दिसंबर को मतदान होगा. कर्रा प्रखंड में 220 तथा रनिया प्रखंड में 79 बूथ बनाये गये हैं. सभी बूथों पर 299 पीठासीन पदाधिकारी व 897 पोलिंग पार्टी(पी1,पी2 व पी3) को लगाया गया है. संवेदनशील बूथों पर पारा मिलिट्री व केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती की गयी है. […]
खूंटी : कर्रा व रनिया प्रखंड में पांच दिसंबर को मतदान होगा. कर्रा प्रखंड में 220 तथा रनिया प्रखंड में 79 बूथ बनाये गये हैं. सभी बूथों पर 299 पीठासीन पदाधिकारी व 897 पोलिंग पार्टी(पी1,पी2 व पी3) को लगाया गया है. संवेदनशील बूथों पर पारा मिलिट्री व केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
बूथों पर मतपत्र मतदान की सुबह पहुंचाया जायेगा. चुनाव को लेकर सभी प्रशानिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बिरसा कॉलेज वाहन कोषांग से एसडीओ नीरजा कुमारी ने अपनी मौजूदगी में सभी मतदानकर्मियों को वाहन से कलस्टर के लिए के लिए रवाना किया. कर्रा प्रखंड में मुखिया पद के 82, जिला परिषद के 5, पंचायत समिति सदस्य के 33 तथा वार्ड सदस्य के 215 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं.
वहीं रनिया प्रखंड में मुखिया पद के 34, जिला परिषद के 3, पंचायत समिति सदस्य के 14 तथा वार्ड सदस्य पद के 33 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कर्रा प्रखंड के 73,376 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यहां पुरुष मतदाता 37,541 व महिला मतदाता 35,835 है. कर्रा में 26 संवेदनशील तथा 194 अतिसंवेदनशील बूथ हैं. वहीं रनिया में संवेदनशील बूथ की संख्या 16 तथा अतिसंवेदनशील बूथ की संख्या 63 है.सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement