खलारी. खलारी प्रखंड के मुखिया प्रत्याशी घर–घर घूम कर वोट मांग रहे हैं. बुकबुका के मुखिया प्रत्याशी अनिता देवी, शीला देवी, ख्रीस्त नीरा गीध व सीमा देवी ने अपने समर्थकों के साथ बुधवार को घर–घर जाकर वोट मांगा. वहीं प्रत्याशी तेजी किस्पोट्टा व वीणा देवी, हुटाप से मुखिया प्रत्याशी आलेख मुंडा व आशा देवी, तुमांग से मुखिया प्रत्याशी मंजू देवी, शीला देवी, सुनीता देवी, सुशीला देवी व मंजीता देवी, चूरी मध्य से मुखिया प्रत्याशी मानसी देवी व राजकुमार उरांव तथा चूरी पश्चिमी की मुखिया मंजू देवी ने भी जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
वादों से मतदाताओं को रिझाने में जुटे प्रत्याशी
नागेश्वर महतो का जनसंपर्क : डकरा. खलारी की आम जनता को नेता बनाने के उद्देश्य से मैं चुनाव लड़ रहा हूं. आपके विश्वास के साथ कभी धोखा नहीं होगा. उक्त बातें खलारी पूर्वी से जिप प्रत्याशी नागेश्वर महतो ने बुधवार को डकरा दुर्गा मंडप में आयोजित जनसभा में कही. श्री महतो ने मोहननगर, केडीएच माइनस कॉलोनी, काली मंदिर, भूतनगर व सुभाषनगर में भी सभा को संबोधित किया. इससे पूर्व श्री महतो ने क्षेत्र में जनसंपर्क किया.
रामबलि चौहान का जनसंपर्क: डकरा. शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक काम करने के उद्देश्य से मैं चुनाव लड़ रहा हूं. मौका मिला, तो खलारी के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा की रोशनी पहुंचा कर दिखाउंगा. उक्त बातें खलारी पूर्वी से जिप प्रत्याशी रामबलि चौहान ने बुधवार को डकरा गुरुद्वारा चौक पर आयोजित सभा में कही. सभा को इंदिरा देवी तुरी ने भी संबोधित किया. इसके पूर्व रामबलि ने जुलूस निकाला गया.
रमेश विश्वकर्मा का जनसंपर्क: डकरा. मेरी कथनी और करनी में कभी फर्क नहीं है. मैं पहले भी पांच साल तक प्रतिनिधि के रूप में काम कर चुका हूं. उक्त बातें खलारी पूर्वी से जिप प्रत्याशी रमेश विश्वकर्मा ने कही. वे बुधवार को मोहननगर में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. नुक्कड़ सभा के बाद रमेश विश्वकर्मानेहोयर,अम्बाटोंगरी, डकरा, भूतनगर, सुभाषनगर व केडीएच मेंजनसंपर्क अभियान चलाया.
सरस्वती देवी का जनसंपर्क:डकरा. खलारी पश्चिमी से नामाकंन रद्द होने के कारण चुनाव लड़ने से वंचित रहे अशोक रामने बुधवार को खलारी पश्चिमी से जिप प्रत्याशी सरस्वती देवी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया.उन्होंने विश्रामपुर, मायापुर, खलारी व लपरा पंचायत में घूम-घूम कर सरस्वती देवी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर सरस्वती देवी भी मौजूद थी.
सरिता देवी का रोड शो : डकरा. चूरी मध्य से मुखिया प्रत्याशी मानसी देवी ने बुधवार को डकरा, मानकी, विश्वकर्मा मोड़ व मोहननगर में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से समर्थन मांगा. इसी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार इन्नोसेन्ट उरांव ने भी मोहननगर, डकरा व सी-टाइप कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान चलाया. पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार सरिता देवी ने भी बुधवार को रोड शो कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
दशरथ तुरी का जनसंपर्क : डकरा. चूरी पश्चिम से पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार दशरथ तुरी ने बुधवार को समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. क्षेत्र में घूम-घूम कर दशरथ तुरी ने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर रमेश लोहरा, जसीम अंसारी, पूनम देवी, इंदिरा देवी, गीता देवी, शिवशंकर, बिनोद समेत बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे.