22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद्य सुरक्षा योजना, गरीबों की परेशानी बनी!…ओके

खाद्य सुरक्षा योजना, गरीबाें की परेशानी बनी!…ओके फोटो 2. राशन कार्ड के लिए मुरहू प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाती वृद्धा मोनिका सोय.खूंटी. जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में अधिकतर गरीबों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राशन कार्ड के लिए गरीब पार्षदों व प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. ग्रामीणों का […]

खाद्य सुरक्षा योजना, गरीबाें की परेशानी बनी!…ओके फोटो 2. राशन कार्ड के लिए मुरहू प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाती वृद्धा मोनिका सोय.खूंटी. जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में अधिकतर गरीबों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राशन कार्ड के लिए गरीब पार्षदों व प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है के अधिकतर राशन कार्ड संपन्न लोगों को मिला है. राशन कार्ड के वितरण के साथ ही खामियां उजागर होनी शुरू हो गयी हैं. राशन कार्ड में कहीं नाम-पता गलत है, तो किसी में सिर्फ परिवार के मुखिया का नाम अंकित है. सर्वे पर संदेह : सरकार द्वारा कराये गये सोशल इकोनॉमिक कास्ट सर्वे के आधार पर राशन कार्ड बनाया गया है. ऐसे में तय है कि सर्वे सही ढंग से नहीं हुआ है. गरीबों की जगह अधिकतर राशन कार्ड संपन्न लोगों को मिला है. वेरीफिकेशन का जिम्मा जिस एजेंसी को मिला था, उसने भी सही ढंग से वेरीफिकेशन नहीं किया. राशन कार्ड को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. नेता गरीबों को न्याय दिलाने का आश्वासन दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें