खूंटी. जिला में विकास भारती(विशुनपुर) संस्था शिक्षा, कौशल विकास और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है. वर्ष 2014 से जिले के चार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (कर्रा, मुरहू अड़की व कालामाटी) में विकास भारती और रतन टाटा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शक्ति परियोजना का संचालन किया जा रहा है.
इसके तहत छात्राओं को जीवन कौशल, कंप्यूटर व व्यवसायिक नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है. खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संस्था द्वारा गत दो अक्तूबर को कालामाटी, 8 अक्तूबर को कर्रा, 13 अक्तूबर को अड़की व 14 अक्तूबर को मुरहू स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं का आयोजन किया गया. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. विकास भारती की ओर से परियोजना समन्वयक अमरेंद्र सिंह ने दी.