27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाली गिरने से घर क्षतग्रिस्त…ओके

डाली गिरने से घर क्षतिग्रस्त…ओके बुंडू. पेड़ की डाली गिरने से तुंजू पंचायत के पाड़ांगडीह गांव निवासी बुधु मुंडा का घर क्षतिग्रस्त हो गया. बुधु मुंडा की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे घर की मरम्मत करा सके. आजसू नेता शिव शंकर मुंडा ने प्रशासन से बुधु मुुंडा को उचित मुआवजा व इंदिरा आवास […]

डाली गिरने से घर क्षतिग्रस्त…ओके बुंडू. पेड़ की डाली गिरने से तुंजू पंचायत के पाड़ांगडीह गांव निवासी बुधु मुंडा का घर क्षतिग्रस्त हो गया. बुधु मुंडा की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे घर की मरम्मत करा सके. आजसू नेता शिव शंकर मुंडा ने प्रशासन से बुधु मुुंडा को उचित मुआवजा व इंदिरा आवास देने की मांग की है.एसडीओ को ज्ञापन सौंपाबुंडू. ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को बुंडू एसडीएम संदीप सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने बताया कि केसीसी ऋण दिलाने के नाम किसानों से रिश्वत मांगी जा रही है. ऋण के लिए किसानों से चार से पांच हजार रुपये लिया जाता है. ग्रामीणों ने एसडीएम से मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. 35 पूर्व प्रत्याशी नहीं लड़ पायेंगे चुनाव बुंडू. राहे, सोनाहातू, बुंडू व तमाड़ प्रखंड क्षेत्र से गत वर्ष जिला परिषद का चुनाव लड़नेवाले 35 प्रत्याशियों काे डिबार घोषित किया गया. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव खर्च का ब्योरा नहीं देने के आरोप में उक्त प्रत्याशियों केे तीन साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. जिन्हें डिबार किया गया है, उसमें सोनाहातू प्रखंड से संजय महतो, हरिश्चंद्र प्रमाणिक, बुंडू प्रखंड से धर्मेंद्र गोंझू, लक्ष्मीनारायण मुंडा, दिवाकर मुंडा, योगेंद्र सिंह मुंडा, मोहन मुंडा, बिरसा नाग, मुकेश उरांव, बिहारी मुंडा, सोमा उरांव, तमाड़ प्रखंड से एतवा मछुवा, करमा मछुवा, कृष्ण मोहन मछुवा, तारणी स्वांसी, पंचानन स्वांसी, बनमाली मछुवा, शत्रुघ्न मछुवा, सुखलाल स्वांसी, कौशल्या देवी, रमनी देवी, सरूबाला देवी, कल्पना देवी, राहे प्रखंड से किरण देवी, उर्मिला देवी, कलावती देवी, केशरी देवी, जयंती देवी, पुष्पा देवी, प्रतिमा देवी, महेश्वरी देवी, मंजिता देवी, रेणुका देवी, वीणा देवी व सीमा देवी के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें