खूंटी़ : मुरहू अंगराबाड़ी केंद्र के समीप 14 सितंबर की रात हुए सड़क हादसे में तपकारा डिंबूकेल निवासी सोसन गुड़िया(22) की मौत हो गयी. सोसन सेवानिवृत्त सीआरपीएफ कर्मी जोसेफ गुड़िया के पुत्र थे.
जानकारी के अनुसार तुपुदाना के एक संस्थान में अप्ररेंटिस का कोर्स कर रहे सोसन सोमवार की रात अपने एक दोस्त के साथ तपकारा से मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे़
इसी क्रम में आंगनबाड़ी के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से मोटरसाइकिल टकरा गयी़ सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार व व्यवसायी महेंद्र भगत ने घायलों को खूंटी सदर अस्पताल पहुंचाया़ वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने सोसन को मृत घोषित कर दिया़ सोसन के दोस्त को मामूली चोट आयी है़