27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन-धन योजना का लाभ उठायें

सिल्ली : उपायुक्त मनोज कुमार ने सोमवार को सिल्ली प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्वयं सहायता समूहों को माइक्रो फाइनांस योजना के तहत 50 हजार रुपये प्रदान किये. इसके अलावा सात अन्य समितियों को पंद्रह पंद्रह हजार रुपये की चकीय राशि दी गयी. इस मौके पर आयोजित समरोह में उपायुक्त ने कहा कि सिल्ली की महिलाएं […]

सिल्ली : उपायुक्त मनोज कुमार ने सोमवार को सिल्ली प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्वयं सहायता समूहों को माइक्रो फाइनांस योजना के तहत 50 हजार रुपये प्रदान किये. इसके अलावा सात अन्य समितियों को पंद्रह पंद्रह हजार रुपये की चकीय राशि दी गयी. इस मौके पर आयोजित समरोह में उपायुक्त ने कहा कि सिल्ली की महिलाएं काफी जागरूक हैं.
सरकार का हमेशा प्रयास रहा है कि महिलाएं आत्मनिर्भर, अपने परिवार व समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभायें. उपायुक्त ने अधिक से अघिक लोगों को प्रधानमंत्री जनधन योजना से जुड़ने का आग्रह किया. विधायक अमित महतो ने कहा कि सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कई कार्यक्रमों का संचालन कर रही है, इसका लाभ लेकर महिलाएं अपने आप को रोजगार से जोड़ें. इससे पूर्व दोनों अतिथियों ने लोन शिविर का उदघाटन किया.
मौके पर अपर समाहर्ता शैलेंद्र कुमार लाल, डीआरडीए के निदेशक राम लखन गुप्ता, प्रखंड प्रमुख कमलनाथ मांझी, जिला परिषद सदस्य संपति देवी, बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम, संजीवनी की पूर्णिमा आदि मौजूद थे. इधर, प्रखंड की महिला उपप्रमुख शीला साहू के लिए कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठने की व्यवस्था नहीं की गयी थी. उपप्रमुख शीला साहू करीब एक घंटे तक मंच के बगल में भीड़ में खड़ी रही. बाद में कुछ महिलाओं की नजर उन पड़ी, तो मंच से नीचे किसी ने उन्हें एक सीट दिलायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें