36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अड़की, राहे व नगड़ी क्षेत्र में वज्रपात से तबाही

खूंटी/सोनाहातू : अड़की प्रखंड के सरगया गांव में वज्रपात की चपेट में आने से बुधवार की शाम दुर्गामनी देवी (50) की मौत हो गयी. घटना के वक्त वह खेत में काम कर रही थी.सो नाहातू : राहे प्रखंड के पारमडीह गांव में बुधवार को वज्रपात की चपेट में तीन महिलाएं आ गयी. इन्हें मुरी स्थित […]

खूंटी/सोनाहातू : अड़की प्रखंड के सरगया गांव में वज्रपात की चपेट में आने से बुधवार की शाम दुर्गामनी देवी (50) की मौत हो गयी. घटना के वक्त वह खेत में काम कर रही थी.सो नाहातू : राहे प्रखंड के पारमडीह गांव में बुधवार को वज्रपात की चपेट में तीन महिलाएं आ गयी. इन्हें मुरी स्थित सिंगपुर नर्सिग होम में भरती कराया गया है, जहां तीनों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

घटना अपराह्न् करीब तीन बजे की है. बताया जा रहा है कि पारमडीह गांव की बुद्धेश्वरी देवी, मोगी देवी व सारो देवी खेत में काम कर रही थी. इसी बीच बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए तीनों समीप के पेड़ की ओर जा रही थी, इसी दौरान वज्रपात की घटना हुई, जिसमें तीनों इसकी चपेट में आ गये. वज्रपात की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जुट गये. उन्होंने तीनों को तत्काल अस्पताल में भरती कराया.

वज्रपात से घर क्षतिग्रस्त

पिस्कानगड़ी : प्रखंड के जाजपुर गांव में वज्रपात से मनोज महली का घर क्षतिग्रस्त हो गया. घर में रखे कपड़े समेत लकड़ी से सामान जल गये. घटना दिन के करीब 2:30 बजे की है.

बताया गया कि मनोज महली अपनी पत्नी सरिता देवी व दो बच्चों के साथ खेत में काम करने गया था. घर में उस वक्त कोई नहीं था. इसी दौरान घर पर वज्रपात हुआ, जिससे घर व वहां रखे सामान नष्ट हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें