खूंटी : एक अगस्त से प्रारंभ होनेवाले श्रावणी मास को लेकर अगराबाड़ी स्थित आम्रेश्वरधाम को सजाने-संवारने का काम जोरों पर है. हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां जलाभिषेक करने आते हैं. सोमवार को सबसे ज्यादा भीड़ होती है. आम्रेश्वरधाम स्थित शिवलिंग के आसपास ओड़िशा के कारीगरों द्वारा पीतल से आकर्षक नक्काशी की गयी […]
खूंटी : एक अगस्त से प्रारंभ होनेवाले श्रावणी मास को लेकर अगराबाड़ी स्थित आम्रेश्वरधाम को सजाने-संवारने का काम जोरों पर है. हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां जलाभिषेक करने आते हैं. सोमवार को सबसे ज्यादा भीड़ होती है.
आम्रेश्वरधाम स्थित शिवलिंग के आसपास ओड़िशा के कारीगरों द्वारा पीतल से आकर्षक नक्काशी की गयी है. आम्रेश्वरधाम परिसर स्थित पार्वती मंदिर शिव मंदिर के ठीक सामने है. दोनों मंदिरों के शिखर को लाल रंग के धागे से बांधा गया है, जिससे गंठबंधन कहा जाता है.
धाम परिसर के पूर्वी हिस्से में 108 फीट ऊंचा मां दुर्गा का मंदिर है. उक्त मंदिर का निर्माण जयपुर के कारीगरों द्वारा किया गया है. धान परिसर में राम मंदिर भी है, जिसमें मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम, लक्ष्मण व माता सीता की प्रतिमा स्थापित है.