एसडीओ को तलब किया कार्रवाई का दिया निर्देश
खूंटी : राज्यपाल द्रौपदी मुरमू शुक्रवार को उलीहातू में बिरसा मुंडा के वंशजों से मिल कर उनकी समस्याएं सुनीं. बिरसा मुंडा के वंशजों में सुखराम मुंडा व अन्य ने उन्होंने बताया कि गांव में बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क की काफी समस्या है. गांव के अधिकतर लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है. जिनके पास है, उनमें से अधिकतरों को अनाज नहीं मिलता है. इस पर राज्यपाल ने मौके पर एसडीओ नीरजा कुमारी को तलब किया और गांव में शीघ्र कैंप लगा कर ग्रामीणों की समस्या का निदान करने को कहा.
पेयजल की समस्या को दूर करने के बाबत डीसी प्रसाद कृष्ण बाघमारे ने बताया कि गांव में जल्द तीन ओवर हेड टंकी बनाने का काम शुरू होगा. उलीहातू स्थित आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी से ग्रामीणों ने राज्यपाल को अवगत कराया. राज्यपाल ने बिरसा मुंडा के वंशजों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया.
बिरसा मुंडा की जन्मस्थली बार-बार आने के लिए प्रेरित करती रहेगी
उलीहातू में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती मुरमू ने कहा कि बिरसा मुंडा की धरती को नमन. उनकी जन्मस्थली को देखना चाहती थी. यहां की मिट्टी में एक आकर्षण है. हवा में एक कशिश है, जो बार-बार मुङो यहां आने को प्रेरित करती रहेगी.
उन्होंने कहा कि उलीहातू एक ऐतिहासिक स्थल है. इसे कैसे पूर्ण रूप से मॉडल विलेज का दर्जा मिले, इस पर जरूर पहल करूंगी. राज्यपाल उलीहातू स्थित बिरसा मुंडा के जन्म स्थल पर गयी और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में राज्यपाल के प्रधान सचिव एसएस मीणा, एडीसी क्रांति कुमार, डीसी प्रसाद कृष्ण बाघमारे, एसपी अनीस गुप्ता, प्रशिक्षु आइएफएस विभा, डीडीसी देवेंद्र भूषण सिंह आदि उपस्थित थे.