खूंटी : जिला पुलिस ने अड़की के सोसोकुटी डैम के समीप से भाकपा माओवादी के तीन हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दिवाकर पातर मुंडा उर्फ देव (गांगो, तमाड़ निवासी), उमाकांत पातर मुंडा उर्फ आकाश (बारूहातू, बुंडू)सहित अफसर आलम उर्फ छोटू (रड़गांव) शामिल हैं.
इनके पास से पुलिस से लूटी गयी एक इनसास राइफल, मैगजीन व 16 कारतूस, एक पिस्टल व तीन कारतूस, कट्टा एक व तीन कारतूस समेत नक्सली साहित्य बरामद किये गये हैं. पूछताछ के बाद तीनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया.
कैसे मिली सफलता : खूंटी पुलिस को सूचना मिली कि नक्सलियों का एक हथियाबंद दस्ता सोसोकोटी डैम के पास बैठक कर रहा है. उनकी मंशा किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की है.
इसी सूचना पर पुलिस एसपी अनीस गुप्ता के निर्देश पर एक टीम बना कर रवाना किया गया. टीम में एएसपी ऑपरेशन पीआर मिश्र, एसडीपीओ दीपक शर्मा, थानेदार खूंटी सहदेव प्रसाद, अड़की थाना के अवर निरीक्षक भगवान प्रसाद व पुलिस बल शामिल थे.
टीम के सदस्य सोसोकुटी डैम पहुंचे और पूरे क्षेत्र को घेर लिया. पुलिस को देखते ही नक्सली भागने लगे.
पुलिस ने खदेड़ कर तीन को धर दबोचा, जबकि शेष भाग निकले. तलाशी के क्रम में उनके पास से हथियार और नक्सली साहित्य बरामद हुए. पूछताछ में आरोपियों ने नक्सलियों के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी है.
नि:शक्त है एक नक्सली : पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार नक्सली अफसर आलम एक पैर से नि:शक्त है. लेकिन इनसास चलाने में वह माहिर है. उसके खिलाफ तमाड़ सहित कई थानों में मामले दर्ज हैं. हाल ही में वह रांची जेल से छूट कर बाहर आया है.