तीन योजनाओं का शिलान्यास, मंत्री ने कहा
खूंटी : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व खूंटी के सांसद कड़िया मुंडा ने रविवार को खूंटी के फूदी में 10 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले राज्यस्तरीय सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र, चार करोड़ रुपये की लागत से तोरपा प्रखंड के डोड़मा में बननेवाले डोड़मा-सुंदारी पथ तथा खूंटी के मान्हू गांव स्थित तजना नदी पर बनने वाले पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके बन जाने से क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ होगा. प्रशिक्षण प्राप्त कर लोग स्वावलंबी बनेंगे. क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हमारी प्राथमिकता है.
कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित नहीं रहेगा. सांसद कड़िया मुंडा ने कहा फूदी में राज्यस्तरीय सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण होना हर्ष की बात है. यह योजना क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा कि खूंटी में जल्द नॉलेज सिटी, पॉलिटेक्निक केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र सहित अन्य योजनाएं धरातल पर उतरेंगी. सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण प्रकृति से छेड़छाड़ किये बिना चट्टानों पर ही बॉल्टिंग टेक्निक से किया जायेगा.
यहां प्रशासनिक भवन, छात्र-छात्रओं के लिए अलग-अलग छात्रवास, खेल मैदान व आधारभूत संरचना का निर्माण किया जायेगा. शिलान्यास समारोह में जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता हातिमताइ राय, मुरहू भाजपा अध्यक्ष काशीनाथ महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष ओपी कश्यप, खूंटी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संजय साहू, परमेश्वर प्रसाद, संतोष जायसवाल, कृपा सिंधु बेहरा, युवा मंडल अध्यक्ष अनूप साहू, ज्योतिष भगत, बिनोद नाग, विजय स्वांसी, सचिन नाथ शाहदेव, कैलाश महतो, भीम साहू आदि उपस्थित थे.