27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले 29 अप्रैल से लापता था रसीद अंसारी

खलारी : खलारी थाना क्षेत्र से गत 29 अप्रैल से लापता कोयला व्यवसायी रसीद अंसारी का शव शनिवार को दामोदर नदी के किनारे बरामद कर लिया गया. वह खलारी थाना अंतर्गत भूतनगर निवासी सिराज अंसारी का पुत्र था. रसीद कोयला खरीद-बिक्री का काम करता था. बताया जा रहा है कि कोयला लोडिंग को लेकर 29 […]

खलारी : खलारी थाना क्षेत्र से गत 29 अप्रैल से लापता कोयला व्यवसायी रसीद अंसारी का शव शनिवार को दामोदर नदी के किनारे बरामद कर लिया गया. वह खलारी थाना अंतर्गत भूतनगर निवासी सिराज अंसारी का पुत्र था.
रसीद कोयला खरीद-बिक्री का काम करता था. बताया जा रहा है कि कोयला लोडिंग को लेकर 29 अप्रैल को ट्रक ड्राइवर मुकेश यादव से रसीद की बकझक हुई. इसके बाद मुकेश ने अपने परिचित अशोक को इसकी सूचना दी. अशोक अन्य दोस्तों के साथ एक सफेद बोलेरो लेकर डकरा पहुंचा.
रसीद को बोलेरो में बैठाया गया. इस बीच बुधवार को रात दस बजे सिराज अंसारी की अपने बेटे रसीद से अंतिम बार बात हुई. रसीद ने उन्हें बताया कि वह जल्द घर आ जाएगा. इसके बाद रसीद नहीं लौटा. इधर ट्रक ड्राइवर मुकेश यादव घटना के बाद से फरार हो गया. खलारी थाना प्रभारी सतीश कुमार ने पूछताछ के लिए अशोक को हिरासत में लिया है.
टीपीसी के उग्रवादियों से हुआ था झगड़ा
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रसीद अंसारी का झगड़ा कोयला व्यवसाय को लेकर कुछ दिन पूर्व टीपीसी के उग्रवादियों से हुआ था. झगड़ा के बाद टीपीसी के उग्रवादियों ने उसे चेतावनी भी दी थी.
भूतनगर के भी दर्जनों लोग पहुंचे थाना
पुलिस को सूचना देने के बाद थानाप्रभारी की सलाह पर भूतनगर के लोग सुभाष नगर और आसपास सिराज को खोजने निकल गये. ढूंढने के क्रम में ही दामोदर नदी के किनारे रसीद अंसारी का शव बालू में दबा मिला.
पुलिस ने बाद में शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पूछताछ के लिए अशोक गंझू को हिरासत में लिया है. वहीं मुकेश व उसके अन्य दोस्तों की तलाश की जा रही है.
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कर ग्रामीणों ने ढुलाई रोकी : रसीद के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर श्रमिक नेता अब्दुल्ला अंसारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शनिवार बारह बजे के बाद एनके एरिया की ढुलाई रोक दी है. पुलिस के परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही हत्याकांड में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
खूंटी/रनिया : रनिया थाना क्षेत्र के रायटोली में शनिवार सुबह नौ बजे लोहागढ़ा निवासी पीतांबर साहू (38) की अज्ञात हमलावारों ने गोली मार कर हत्या की दी. हमलावारों का पता नहीं चल सका है. शव का पोस्टमार्टम शनिवार को खूंटी के सदर अस्पताल में किया गया. पुलिस हत्यारों की खोज में जुटी है.
हालांकि चर्चा है कि घटना को किसी उग्रवादी संगठन ने अंजाम दिया है. पीतांबर साहू पेशे से ठेकेदारी का काम करते थे.
टावर निर्माण का काम देखने गये थे : पीतांबर साहू शनिवार की सुबह तोरपा स्थित अपने आवास से लोहागढ़ा के लिए निकले थे. यहां से वे अपने एक परिचित के साथ मोटरसाइकिल से मनहातू रायटोली पहुंचे. रायटोली में वे बीएसएनएल का टावर लगवाने का काम कर रहे हैं.
सुबह करीब नौ बजे वे निर्माण स्थल पर अपनी बाइक में बैठे हुए थे और काम में लगे लोगों से बात कर रहे थे. तभी एक मोटरसाइकिल में सवार दो अपराधी वहां पहुंचे. एक अपराधी ने बाइक को स्टार्ट रखा था, जबकि दूसरा पीतांबर साहू के नजदीक गया.
अपराधी ने नजदीक से उनकी कनपट्टी में गोली मार दी. फिर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. मौके पर ही पीतांबर साहू की मौत हो गयी.
रांची-सिमडेगा रोड जाम
पीतांबर साहू की हत्या की खबर मिलने के बाद वहां ग्रामीण जमा होने लगे. हत्या की घटना से ग्रामीण आक्रोशित थे. उन्होंने शव के साथ मरचा स्थित रांची-सिमडेगा पथ को करीब ढाई घंटों तक जाम कर दिया. ग्रामीण हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी व मुआवजा की मांग कर रहे थे.
मौके पर विधायक पौलुस सुरीन एवं रनिया थाना के पुलिस अधिकारी पहुंचे. ग्रामीणों को हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी व मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें