सिल्ली : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सिल्ली प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र के सभागार में न्यायालय आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ चलंत लोक अदालत के माध्यम से रांची से आये जज कमलजीत चोपड़ा ने लोगों को न्यायिक प्रक्रिया की जानकारी दी़
श्री चोपड़ा ने बताया कि पूरे राज्य में लोक अदालतों के माध्यम से आमलोगों को कानून को जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी योजना के तहत सिल्ली में लोक अदालतलगायी गयी.
उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर पर भी नि:शुल्क कानूनी सलाह के लिए एक वकील की नियुक्ति कर दी गयी है़ बीडीओ जागो महतो ने कहा कि लीगल सेल के लिए एक सुसज्जित चेंबर का निर्माण कराया जायेगा़ इस दौरान विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, आंगनबाडी सेविकाएं व सरकारी कर्मचारी समेत ग्रामीणों ने जज के समक्ष अपनी अपनी समस्याएं रखी़ मौके पर सीडीपीओ, सीआई व एलईओ समेत कई पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि उपस्थित थ़े