Advertisement
लाखों रुपये के गहने उड़ा ले गये ठग
सिल्ली : सिल्ली के टुटकी गांव में ठगों ने एक महिला व उसकी बच्ची को झांसा देकर लाखों के गहने उड़ा ले गये. समाचार लिखे जाने तक इस मामले की सूचना पुलिस को नहीं थी. बताया गया कि शाम को एक व्यक्ति बाइक से टुटकी निवासी महेश महतो के घर पहुंचा. उसने महेश महतो की […]
सिल्ली : सिल्ली के टुटकी गांव में ठगों ने एक महिला व उसकी बच्ची को झांसा देकर लाखों के गहने उड़ा ले गये. समाचार लिखे जाने तक इस मामले की सूचना पुलिस को नहीं थी. बताया गया कि शाम को एक व्यक्ति बाइक से टुटकी निवासी महेश महतो के घर पहुंचा. उसने महेश महतो की बेटी से कहा कि फोन पर अपने पिता से बात करो, उन्हें कुछ जरूरी काम है.
लड़की ने फोन पर अपने पिता से बात की. जहां उसके पिता की आवाज में किसी दूसरे व्यक्ति ने बात की और घर में रखे गहने उस व्यक्ति को दे देने की बात कही. लड़की की मां ने भी फोन पर अपने पति से बात की. गहने लेने के बाद विश्वास दिलाने के लिए उस व्यक्ति ने महेश महतो की बेटी को बाइक पर बैठा कर पिता के पास चलने को कहा. इसी क्रम में डेली मार्केट में उसे उतार कर वह व्यक्ति भाग निकला. बाद में परिजनों को ठगे जाने की अहसास हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement