27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलारी में हर्षोल्लास से मनी ईद

खलारी : प्रखंड क्षेत्र में नौ अगस्त को ईद–उल–फितर का त्योहार भाईचारे के साथ मना. क्षेत्र की जामा मसजिद, जेहलीटांड़ ईदगाह, हुटाप, खलारी बाजारटांड़, धमधमिया, लपरा, भूतनगर व डकरा में स्थित मसजिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गयी. मौके पर देश व दुनिया में अमन–चैन के लिए दुआ मांगी गयी. नमाज से पूर्व […]

खलारी : प्रखंड क्षेत्र में नौ अगस्त को ईदउलफितर का त्योहार भाईचारे के साथ मना. क्षेत्र की जामा मसजिद, जेहलीटांड़ ईदगाह, हुटाप, खलारी बाजारटांड़, धमधमिया, लपरा, भूतनगर डकरा में स्थित मसजिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गयी. मौके पर देश दुनिया में अमनचैन के लिए दुआ मांगी गयी.

नमाज से पूर्व मुसलिम धर्मावलंबियों ने अपने कमाई का एक हिस्सा जकात के रूप में गरीबों के बीच तकसीम की. साथ ही एकदूसरे को ईद की बधाई दी. घरों में सेवई समेत कई पकवान बने. परिवार दोस्तों को उपहार दिया गया.

पिपरवार : कोयलांचल आसपास के ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार को ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह में राय, बचरा, बहेरा, कल्याणपुर पुरानी राय की मसजिदों में बड़ी संख्या में मुसलिम धर्मावलंबी शुक्रवार की सुबह नमाज अदा करने पहुंचे. नमाज के बाद एकदूसरे से गले मिल कर ईद की बधाई दी. इधर, बचरा, कल्याणपुर बहेरा में विभिन्न संगठनों द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी धर्मो के लोग शामिल हुए.

मैक्लुस्कीगंज : शुक्रवार को मैक्लुस्कीगंज में ईद का त्योहार भाईचारे के साथ मनाया गया. खलारी बाजार स्थित मसजिद में सुबह 11 बजे, हुटाप में दोपहर 12 बजे लपरा में सुबह दस बजे ईद की नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद लोगों ने एकदूसरे को ईद की बधाई दी. इधर, लपरा धुर्वामोड़ खलारी में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें