Advertisement
खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन दें : जीएम
आयोजन : डकरा स्टेडियम में 55वीं सीसीएल अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू डकरा : खिलाड़ी देश का चेहरा होते हैं. जो देश जितना विकसित है, उतना ही खेल में आगे है. खिलाड़ियों को चाहिए कि वे खेल के मैदान में अपना बेहतर प्रदर्शन करें, ताकि पूरी दुनिया में देश का चेहरा चमकता रहे. ये बातें […]
आयोजन : डकरा स्टेडियम में 55वीं सीसीएल अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
डकरा : खिलाड़ी देश का चेहरा होते हैं. जो देश जितना विकसित है, उतना ही खेल में आगे है. खिलाड़ियों को चाहिए कि वे खेल के मैदान में अपना बेहतर प्रदर्शन करें, ताकि पूरी दुनिया में देश का चेहरा चमकता रहे.
ये बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक केके मिश्र ने कही. वे एनके एरिया की मेजबानी में डकरा स्टेडियम में आयोजित 55वीं सीसीएल अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. समारोह के विशिष्ट अतिथि सीसीएल के महाप्रबंधक कल्याण वीएन प्रसाद ने कोयला उत्पादन के साथ-साथ खिलाड़ियों की सुविधा पर विशेष ध्यान जाने की जरूरत बतायी.
इससे पूर्व महाप्रबंधक ने झंडोत्ताेलन कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया. इसके बाद खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया. खेल मशाल जलाने के बाद प्रतियोगिता शुरू हुई. प्रतियोगिता में सीसीएल की 10 एरिया के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
स्वागत भाषण एनके एरिया के मुख्य कार्मिक प्रबंधक एके सिंह दिया. समारोह का संचालन कमलेश कुमार सिंह और खेल का संचालन निर्भय कुमार ने किया. इस अवसर पर भीम सिंह यादव, बृजकिशोर पासवान, ललन सिंह, रेणु देवी, पुष्पा खलखो, पुतुल देवी, प्रेम कुमार, यूसी गुप्ता, बीके सिंह, एसएन सिंह, केडी प्रसाद, आदिल हुसैन, नरेंद्र कुमार, सलमान खान, एम मिर्धा, आरके सिंह, एसके गोस्वामी, मनोज श्रीवास्तव, गणोश सिन्हा, विशाल सिंह, प्रताप रंजन, राजीव कुमार व अजयकांत सहित अन्य मौजूद थे.
प्रतियोगिता की सबसे बड़ी टीम बरकासयाल एरिया की है, जिसमें 29 खिलाड़ी शामिल हैं. पिपरवार में 27, एनके एरिया 26, सीसीएल मुख्यालय 6, बोकारो करगली 7, अरगड्डा 8, ढोरी 3 और रजहरा की टीम ने एक खिलाड़ी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement