30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवारी गाड़ी पलटी, दो की मौत

आठ घायल, दो गंभीर खूंटी : खूंटी पतरामोड़ के समीप रविवार पूर्वाह्न् 11 बजे टायर फटने से सवारी गाड़ी (जेएच01-9359) अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि आठ घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को रिम्स ले जाया गया है. मृतकों में खूंटी के मिश्रटोली निवासी […]

आठ घायल, दो गंभीर
खूंटी : खूंटी पतरामोड़ के समीप रविवार पूर्वाह्न् 11 बजे टायर फटने से सवारी गाड़ी (जेएच01-9359) अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि आठ घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को रिम्स ले जाया गया है. मृतकों में खूंटी के मिश्रटोली निवासी उपेंद्र मिश्र (55) व डालटेनगंज निवासी फिरोन केरकेट्टा(22) शामिल हैं.
फिरोन केरकेट्टा टीटीसी संस्थान फूदी (खूंटी) का छात्र बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक सवारी गाड़ी रांची से खूंटी जा रही थी. इसी क्रम में पतरामोड़ के समीप गाड़ी का पिछला चक्का फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. गाड़ी पर सवार उपेंद्र मिश्र व फिरोन केरकेट्टा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी, जबकि एसडीपीओ दीपक शर्मा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए सुनील गुड़िया(बघिया), नामजन समद(लाऊली), राजू महतो(फूदी), सिरोमनी कुजूर(बलालोंग), नेलशन हेरेंज(मेहा), रवि कुजूर(खोरहाटोली रांची), निर्मल तिड़ू(पांडू) व आश्रिता सालू सोय(हथनंदा)को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
गंभीर रूप से घायल दो लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद चालक भाग निकला. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. इधर,मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, जिला भाजपा अध्यक्ष ओपी कश्यप व झाविमो जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र ने
सदर अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें