खूंटी : नीलकंठ सिंह मुंडा ने विधानसभा चुनाव में चौथी बार जीत हासिल करने के पश्चात रविवार को मंत्री पद की शपथ ली. नीलकंठ सिंह मुंडा के मंत्री बनाये जाने से जिला के भाजपा कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. इससे पूर्व भी नीलकंठ सिंह मुंडा झारखंड सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व टी मुचिराय मुंडा के पुत्र नीलकंठ सिंह मुंडा ने अपने पिता के पदचिह्नें पर चलते हुई अपनी पहचान बनायी. वर्ष 2000, 2005, 2009 व 2014 में भाजपा के टिकट से चुनाव जीता. नीलकंठ सिंह मुंडा के भाई कालीचरण मुंडा भी विधायक रह चुके हैं.
फुटबॉल टूर्नामेंट चार जनवरी को
बुंडू. सलगाडीह कॉलेज मैदान में चार जनवरी को फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. विजेता टीम को 50,051 व उप विजेता को 40,051 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा.