Advertisement
मैक्लुस्कीगंज का तापमान दो डिग्री
घने कोहरे में डूबा मैक्लुस्कीगंज, खलारी, डकरा व पिपरवार कोयलांचल खलारी में चार डिग्री खलारी/मैक्लुस्कीगंज : मैक्लुस्कीगंज का तापमान इस वर्ष के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. 22 दिसंबर की सुबह मैक्लुस्कीगंज के जागृति विहार में दो डिग्री तापमान मापा गया. वहीं खलारी का तापमान चार डिग्री मापा गया. इधर, कोहरे व कड़ाके की […]
घने कोहरे में डूबा मैक्लुस्कीगंज, खलारी, डकरा व पिपरवार कोयलांचल
खलारी में चार डिग्री
खलारी/मैक्लुस्कीगंज : मैक्लुस्कीगंज का तापमान इस वर्ष के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. 22 दिसंबर की सुबह मैक्लुस्कीगंज के जागृति विहार में दो डिग्री तापमान मापा गया. वहीं खलारी का तापमान चार डिग्री मापा गया. इधर, कोहरे व कड़ाके की ठंड की वजह से जनजीवन प्रभावित होने लगा है. लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है, जिससे लोगों में नाराजगी है. सुबह नौ बजे के बाद ही लोग घरों से निकल रहे हैं. शाम होते ही बाजार में सन्नाटा छा जा हा है.
विलंब से खलारी पहुंची ट्रेनें
खलारी. 22 दिसंबर की सुबह खलारी में घना कोहरा छाया था. स्थिति ऐसी कि 20 मीटर के आगे कुछ दिखायी नहीं पड़ रहा था. जिन्हें सुबह घर से निकलना था, वे परेशान थे. स्कूली बच्चे सबसे ज्यादा परेशान थे. स्कूल बस से लेकर दुपहिया व चार पहिया वाहन के भी हेड लाइट जल रहे थे. कोहरे का असर ट्रेनों पर भी पड़ा. लगभग सभी ट्रेन अपने समय से देर से खलारी पहुंची. जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस नौ घंटे देर से पहुंची. इंटरसिटी गरीब नवाज 12 घंटे देर से आयी. खलारी स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर यात्री जगह-जगह अलाव जलाये हुए थे. सुबह दस बजे के बाद कुहासा फटा, तब बाजार में चहल-पहल शुरू हुई. सीसीएल खदानों में भी कोहरे के कारण काम प्रभावित हुआ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement