डकरा : आरसीएमएस की बैठक डकरा वीआइपी क्लब में बीएन पांडेय की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. बैठक में चर्चा के बाद सर्वसम्मति से चूरी, डकरा और केडीएच कमेटी का पुनर्गठन किया गया.
चूरी कमेटी में मिथिलेश कुमार महतो अध्यक्ष, विकेश मल्लाह, शमसुद्दीन, टहल महतो उपाध्यक्ष, अवध किशोर पांडेय सोनू सचिव, मंगता गंझू, रामसेवक, गेंदा महतो उपसचिव, कामेश्वर चौहान, अतिक कुमार संगठन सचिव व उदयनाथ को कोषाध्यक्ष, डकरा कमेटी में अरविंद कुमार चौबे अध्यक्ष, कुलेश्वर महतो, नेहाल अहमद खान, मो याकुब, बबलू महतो, मनीरुद्दीन शेख, उपाध्यक्ष, मुमताज अहमद सचिव, प्रदीप राम, मो रिजवान, संतोष कुमार यादव, जगजीवन सतनामी, मनोज गंझू सहसचिव, सुरेंद्र राम संगठन सचिव, और अभिमन्यु चौबे कोषाध्यक्ष व केडीएच कमेटी में कौलेश्वर मांझी अध्यक्ष, बलवंत सिंह, मोबीन खान, मो ईशा, शाहजहां उपाध्यक्ष, पजू महतो सचिव, दीपनारायण महतो, धर्मराज पांडेय, मो कलीम, मानव कुजूर सह सचिव व बसंत मुंडा कोषाध्यक्ष बनाये गये. बैठक में जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी, प्रदीप पांडेय, कमल मुंडा, रामलाल राम, नगिना नोनिया, जशवंत पांडेय, गुड्डूकुमार, सुजीत बैठा, रंजीत पासवान आदि मौजूद थे.