खूंटी :जिला प्रशासन और जिला पुलिस बल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बाड़ीनिजकेल पंचायत के कंटड़ापीड़ी गांव में सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया गया. जिसमें कई गांवों के ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया. एसडीपीओ आशीष कुमार महली ने बताया कि पुलिस समय-समय पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में संवाद स्थापित करने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग करती है. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पुलिस लोगों की मदद के लिए है.
BREAKING NEWS
नक्सली मुख्यधारा में लौटें
खूंटी :जिला प्रशासन और जिला पुलिस बल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बाड़ीनिजकेल पंचायत के कंटड़ापीड़ी गांव में सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया गया. जिसमें कई गांवों के ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया. एसडीपीओ आशीष कुमार महली ने बताया कि पुलिस समय-समय पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में संवाद स्थापित करने के […]
उन्होंने नक्सलियों से वापस मुख्यधारा में लौटने की अपील की. कहा कि नक्सली जंगलों से निकल कर वापस समाज में लौटें. ग्रामीणों को अवैध अफीम की खेती के दुष्पारिणाम की जानकारी दी. कहा कि अफीम की खेती करना गैरकानूनी है. पकड़े जाने पर कड़ी सजा मिलती है. बीडीओ गौतम प्रसाद साहू ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी.
उन्होंने लोगों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. अंत में ग्रामीणों के बीच वनभोज का आयोजन किया गया. सामुदायिक पुलिसिंग को लेकर सभी ग्रामीण उत्साहित नजर आये. मौके पर इंस्पेक्टर राधेश्याम दास, अड़की थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, शैलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement