27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता से मिलेगा योजनाओं का लाभ

खलारी : प्रखंड के हुटाप पंचायत सचिवालय में जन चौपाल लगाया गया. अध्यक्षता मुखिया आशा देवी ने की. कार्यक्र में विधवा, वृद्धा पेंशन सहित जन सरोकार के मामले उठे. जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा वरीय पदाधिकारी के रूप में उपस्थित थे. इसके अलावा प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा, 20 सूत्री अध्यक्ष भरत रजक, बीडीओ नूतन […]

खलारी : प्रखंड के हुटाप पंचायत सचिवालय में जन चौपाल लगाया गया. अध्यक्षता मुखिया आशा देवी ने की. कार्यक्र में विधवा, वृद्धा पेंशन सहित जन सरोकार के मामले उठे. जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा वरीय पदाधिकारी के रूप में उपस्थित थे.

इसके अलावा प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा, 20 सूत्री अध्यक्ष भरत रजक, बीडीओ नूतन कुमारी, सीओ रविकिशोर राम सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में बताया.

डीएअो ने कहा कि सरकार लोगों के जनकल्याण के लिए कई तरह की योजनाएं बनायी है. जागरूक रह कर ही इन योजनाओं का लाभ लिया जा सकेगा. किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए बैंक में खाता होना जरूरी है.

उन्होंने ग्रामीणों से प्रखंड व अंचल कार्यालय जाकर योजनाओं की जानकारी लेने की अपील की. बीडीओ नूतन कुमारी ने प्रधानमंत्री आवास व भीमराव आंबेडकर आवास योजना के बारे में बताया. कहा कि जिस किसी परिवार का अब तक शौचालय नहीं बना है, वे आवेदन दें. मौके पर सीओ रवि किशोर राम, पंसस कृष्णा राम, चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश मिश्रा, कल्याण पदाधिकारी एसएस शर्मा, सीआइ कपिलदेव मांझी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुमन बारला, बीसीओ रामपुकार प्रजापति, बीपीओ गुंजन सिंह, वार्ड सदस्य रंजीत यादव, विनोद वर्मा, जेइ धनंजयकुमार, रमेश कुमार, राजीव दुबे, आदित्य झा, गिरिधर मिश्रा सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें