खलारी : खलारी व कोयलांचल में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास मनाया गया. लोग नहा धोकर नये कपड़े पहन कर नमाज अदा करने मस्जिद पहुंचे. खलारी के एकमात्र जेहलीटांड़ स्थित ईदगाह में सुबह आठ बजे ईद की विशेष नमाज अदा की गयी.
Advertisement
पूरे कोयलांचल में अकीदत व हर्षोल्लास मनी ईद
खलारी : खलारी व कोयलांचल में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास मनाया गया. लोग नहा धोकर नये कपड़े पहन कर नमाज अदा करने मस्जिद पहुंचे. खलारी के एकमात्र जेहलीटांड़ स्थित ईदगाह में सुबह आठ बजे ईद की विशेष नमाज अदा की गयी. जामा मस्जिद खलारी में 8.30 बजे नमाज अदा की गयी. इसके अलावा खलारी बाजारटांड़, […]
जामा मस्जिद खलारी में 8.30 बजे नमाज अदा की गयी. इसके अलावा खलारी बाजारटांड़, लपरा, जेहलीटांड़, धमधमिया, हुटाप, भूतनगर, डकरा, राय तथा पुरनीराय मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गयी. मस्जिद के मौलाना ने सभी नमाजियों को ईद की नमाज अदा करायी. इस दौरान नमाजियों ने देश, दुनिया और समाज में अमन चैन की दुआ मांगी. इसके बाद एक-दूसरे के गले मिल कर ईद की बधाई दी. ईद की नमाज शुरू करने से पूर्व लोगों ने जकात(दान) निकाला. ईद को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. क्षेत्र में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की थी. शाम तक एक-दूसरे के घर जाकर लोगों ने ईद की बधाई दी तथा सेवइया खायी.
ईद मिलन समारोह आयोजन : खलारी थाना परिसर में इंस्पेक्टर अहमद अली, जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी सहित कई लोगों ने ईद मिलन समारोह का आयोजन किया. समारोह में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शिरकत कर ईद की बधाई दी तथा स्वादिष्ट सेवइयों का आनंद लिया. धमधमिया में मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस कैंप में जाकर जवानों के साथ ईद मिलन का आयोजन किया. इसमें मौलाना इमामुद्दीन अंसारी, जफरुद्दीन अंसारी आदि शामिल थे.
चाक-चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था : ईद को लेकर खलारी की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी. ईद के एक दिन पहले से ही पुलिस सभी जगहों पर गश्त कर रही थी.
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अहमद अली के निर्देश पर थाना क्षेत्र के सुदूर धमधमिया सहित अन्य
इलाकों में रात्रि गश्त की गयी. ईद के दिन सभी मस्जिदों में स्टैटिक पुलिस बल दिये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement