पिपरवार : पिपरवार जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने बुधवार को 100 टन क्षमता के पांच नये डंपरों को पिपरवार परियोजना को सुपूर्द किया. उन्होंने पिपरवार वर्कशॉप में विधिवत डंपरों की पूजा की. नारियल फोड़ा व फीता काट डंपरों का उद्घाटन किया. कामगारों के बीच मिठाइयां भी बांटी. विमेल कंपनी निर्मित एक डंपर की कीमत 3.78 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. कंपनी के सर्विस इंजीनियर मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि तीन वर्षों तक कंपनी इन डंपरों का मेंटेनेंस करेगी. तकनीक के मामले में ये डंपर पुराने डंपरों से कहीं ज्यादा एडवांस हैं.
Advertisement
जीएम ने 100 टन क्षमता के पांच डंपरों का उद्घाटन किया
पिपरवार : पिपरवार जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने बुधवार को 100 टन क्षमता के पांच नये डंपरों को पिपरवार परियोजना को सुपूर्द किया. उन्होंने पिपरवार वर्कशॉप में विधिवत डंपरों की पूजा की. नारियल फोड़ा व फीता काट डंपरों का उद्घाटन किया. कामगारों के बीच मिठाइयां भी बांटी. विमेल कंपनी निर्मित एक डंपर की कीमत 3.78 […]
ये डंपर वातानुकूलित और पूरी तरह कंप्यूटरीकृत हैं. डंपर रियर व्यू कैमरा, टेलगार्ड प्रोटेक्शन, फायर प्रोटेक्शन, पाक्सिमिटिज डिवाइस, पीएलएस सिस्टम आदि सुविधाओं से लैस है. डंपर में एमटीवी इंजन लगा है. इस अवसर पर जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि इन मशीनों के मिल जाने से पिपरवार परियोजना की उत्पादन क्षमता बढ़ जायेगी. कहा कि वर्तमान में परियोजना खदान लैंड की समस्या से जूझ रहा है, लेकिन थोड़े दिनों बाद फिर से उत्पादन जोर पकड़ेगा और परियोजना उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करेगा.
मौके पर पीओ अरुण कुमार त्यागी, एसओएक्स संजीव कुमार, पीइ हिमांशु बनर्जी, अभिजीत दत्ता, अभिषेक आनंद, मुकेश कुमार, मनोज गुप्ता, आदित्य नायक, एसपी रंजन, मनोज पांडेय, सियाराम, नागेश्वर प्रसाद, पुनीत साव, अकबर आजाद, वासुदेव प्रसाद केसरी, विष्णु कुमार पांडेय, दीपन राम, वीरेंद्र प्रसाद, विष्णुदेव चौहान, गोंदरा उरांव, रवींद्र सिंह, समशेर आलम, दुखन महतो, शिवनाथ राम, रवींद्र कुमार यादव, गुजर महतो आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement