22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलारी का पारा 43 डिग्री

खलारी : खलारी कोयलांचल में इन दिनों गर्मी से जनजीवन बेहाल है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया. सुबह नौ बजे से ही तेज गर्मी का अहसास होने लग गया था. गर्मी लोगों को घर में सिमटने पर मजबूर कर रहा है. खलारी का ताप बढ़ाने में यहां की कोयला खानों का […]

खलारी : खलारी कोयलांचल में इन दिनों गर्मी से जनजीवन बेहाल है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया. सुबह नौ बजे से ही तेज गर्मी का अहसास होने लग गया था. गर्मी लोगों को घर में सिमटने पर मजबूर कर रहा है. खलारी का ताप बढ़ाने में यहां की कोयला खानों का भी सहयोग है. कोयले के स्टॉक में आग लग गयी है. साइडिंग में रखे कोयले भी धधक रहे हैं.

खदान में कोयले के खुले फेस में भी जहां-तहां आग लगी हुई है. जल रहे इन कोयले का ताप वातावरण का ताप बढ़ाने में सहायक हो रहा है. जरूरी काम के लिए बाजार आनेवाले लोग तौलिया आदि से मुंह बांध कर निकल रहे हैं. दिन के 12 बजते ही बाजारों में सन्नाटा पसर जा रहा है. कोयला खानों सहित खुली जगह में काम करनेवाले सीसीएल श्रमिक सहित असंगठित मजदूरों के लिए परेशानी बढ़ गयी है. स्कूल से छुट्टी होने पर अभिभावक छोटे बच्चों को छाता, तौलिया से ढक कर घर ला रहे हैं.
बिजली नहीं रहने से परेशानी
एक तो लोगों को गर्मी परेशान किये हुए है, उसपर बिजली नहीं रहने से परेशानी और बढ़ गयी है. पूरे क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या है. एलटी लाइन के पुराने तार जर्जर हो गये हैं.
एसीसी कॉलोनी में एलटी लाइन के तारों के आपस में अक्सर सट जाने से लाइन बाधित हो रहा है. वहीं लपरा क्षेत्र में दोपहर में लाइन ही नहीं रहती है. कई उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली नहीं रहने की शिकायत सहायक अभियंता से करते हैं तो उल्टे उपभोक्ताओं से ही वे सवाल-जवाब करने लगते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें