खूंटी : सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत मंगलवार को सीआरपएफ की 157 बटालियन द्वारा ग्राम मारंगहादा, सुकरीसेरेन व गाड़ीगांव के ग्रामीणों के बीच रेडियो व सोलर लाइट वितरित किया. उक्त सभी जरूरी सामान 157 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट आरके पांडा, उप कमांडेंट शंंकर कुमार एवं बी कंपनी मारंगहादा के कंपनी कमांडर एसएम जसबीर सिंह ने वितरित किया.
श्री पांडा ने बताया कि सिविक एक्शन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य लोगों में सरकार के प्रति जागरूक करना एवं समाज के गरीब तबके को जरूरत के सामान मुहैया करवाना तथा निजी उद्देश्य से उपर उठ कर सबका साथ सबका विकास करना है. कहा कि मारंगहादा एवं सुकरीसेरेन में लाइट की समस्या रहती है.
इसके लिए सोलर लाइट जो कि बहुत ही उपयोगी है एवं प्रत्येक परिवार को इसका लाभ मिलेगा, बच्चों की पढ़ाई में उपयोगी साबित होगी. इसके साथ ही बुजुर्ग ग्रामीणों को रेडियो प्रदान कर उनको न सिर्फ स्थानीय बल्कि देश-विदेश के समाचार व मनोरंजक कार्यक्रम सुनने को मिलेंगे.
श्री पांडा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शिक्षा की प्रति एवं उन्नत खेती कार्य को लेकर जागरूक किया. ग्रामीणों सीआरपीएफ के प्रति कृतज्ञता जतायी. कार्यक्रम के दौरान 157 बटालियन शंकर कुमार(उप कमांडेंट), बी/157 बटालियन के ऑफिसर कमांडिंग एसएम जसबीर सिंह व अन्य अधीनस्थ अधिकारी तथा मारंगहादा ग्रामप्रधान अनिल मुंडा व ग्रामीण उपस्थित थे.