पिकअप वैन व ऑटो में टक्कर
सिल्ली : रांची-पुरुलिया मार्ग पर सिल्ली में रेफरल अस्पताल के समीप एक पिकअप वैन और ऑटो के बीच हुई टक्कर में छह लोग घायल हो गये. घायल सभी यात्री ऑटो में सवार थे. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को रिम्स भेज दिया गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पिकअप वैन (जेएच 01बी-0879) मुरी से सिल्ली की ओर जा रहा था़.
इसी दौरान वितरीत दिशा से आ रहे ऑटो (जेएच 01 बीसी-7218) से टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद ऑटो में सवार छह लोग बाहर गिर कर घायल हो गये. घायलों में कैकई देवी, आपुसी देवी, बासुदेव साहू, लालमनी देवी , मनिका देवी व बुधनी देवी शामिल हैं. सभी जोन्हा के रहने वाले बताये जाते हैं.