खूंटी : खूंटी कोचांग से अपहरण के बाद गैंगरेप की घटना और पत्थलगड़ी समर्थकों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को खूंटी के कुरूंगा गांव में ग्रामसभा की बैठक हुई.
बैठक में शामिल पत्थलगड़ी के नेता बलराम शमद ने कहा कि पत्थलगड़ी का मूल उद्देश्य अपने गांव में अपना राज से है. लेकिन, इस बात से सरकार को परेशानी हो रही है. शमद का कहना था कि जिन लोगों से रेप हुआ है, वे ठीक हैं. पुलिस को उनसे सबूत लेना चाहिए कि क्या उनके साथ हुई घटना में पत्थलगड़ी के लोग शामिल हैं.
घटना की शिकार एक महिला गांव की है. लेकिन, उसके परिवारवालों से पुलिस महिला को मिलने नहीं दे रही है. जिन चार जवानों का अपहरण हुआ था, उनमें घाघरा ग्रामसभा के लोग शामिल थे. सबसे पुलिस-प्रशासन ने हमारे लोगों का अपहरण किया, इसलिए पत्थलगड़ी समर्थकों ने भी पुलिस के चार जवानों को अरेस्ट किया था. लेकिन, बाद में ग्रामसभा ने उन्हें मुक्त कर दिया.