खूंटी : अपर समाहर्ता रंजीत लाल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक बुधवार को हुई. इसमें तजना पुल खूंटी को माह के अंत तक पूर्ण कराते हुए विधिवत वाहनों का परिचालन कराने व सभी दुर्घटना संभावित स्थलों में रिफ्लेक्टर कॉन्वेक्स मिरर लगाने का निर्देश दिया गया. साथ ही जोड़ा पुल के समीप सड़क चौड़ीकरण के कार्य को पूर्ण कराने को कहा. छोटे वाहन, जो ऊपर चौक थाना के समीप सवारी चढ़ाते-उतारते हैं, जिस कारण अत्यंत भीड़ होती है,
उन सभी वाहनों के लिए सिविल कोर्ट खूंटी के सामने वाहन पड़ाव में हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया. बड़े वाहन जो थाना के पास सवारी उतारते व चढ़ाते हैं, इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी खूंटी, परिवहन पदाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को तिथि निर्धारित करते हुए बस मालिकों के साथ बैठक करने व बस ठहराव का स्थान चिह्नित करने को कहा.
उत्पाद विभाग को निर्देश दिया गया कि खूंटी में चल रहे अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल चाईबासा को खूंटी टाउन क्षेत्र में स्पीड लिमिट का बोर्ड लगाने को कहा गया. बैठक में सिविल सर्जन खूंटी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय खूंटी, जिला परिवहन पदाधिकारी, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल चाईबासा, वन प्रमंडल के प्रतिनिधि एवं नगर पंचायत के प्रतिनिधि, बस ऑनर्स एसोसिएशन के अरुण कुमार साबू, राजकुमार भगत, बिपिन भगत आदि उपस्थित थे.