21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनके एरिया बंद का किया एलान

ट्रेड यूनियन और विस्थापित नेताओं के साथ प्रबंधन की वार्ता फेल मृत सुरेश उरांव के परिजन को नौकरी देने का मामला डकरा/खलारी : पुरनाडीह के रैयत विस्थापित नेता सह सीसीएल कर्मी सुरेश उरांव के परिजन को नौकरी देने के मामले पर ट्रेड यूनियन और विस्थापित नेताओं के साथ सोमवार को डकरा में हुई वार्ता फेल […]

ट्रेड यूनियन और विस्थापित नेताओं के साथ प्रबंधन की वार्ता फेल

मृत सुरेश उरांव के परिजन को नौकरी देने का मामला
डकरा/खलारी : पुरनाडीह के रैयत विस्थापित नेता सह सीसीएल कर्मी सुरेश उरांव के परिजन को नौकरी देने के मामले पर ट्रेड यूनियन और विस्थापित नेताओं के साथ सोमवार को डकरा में हुई वार्ता फेल हो गयी. एनके महाप्रबंधक कार्यालय में पहले एनके एरिया सलाहकार समिति की बैठक महाप्रबंधक एमके राव के साथ हुई. जिसमें प्रबंधन ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी मामले पर जानकारी दी कि जब तक एपेक्स जेसीसी की बैठक का कोई नतीजा नहीं आ जाता, तब तक वे कुछ करने की स्थिति में नहीं हैं. इसके बाद मौजूद समिति के सभी सदस्यों ने एक स्वर से इसका विरोध किया और बताया कि इस तरह के मामले में वे प्रबंधन का कोई तर्क स्वीकार नहीं करेंगे.
बैठक में और भी कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई. वहीं शाम चार बजे से विस्थापित नेताओं और ग्रामीणों के साथ प्रबंधन की दूसरी बैठक हुई, जिसमें प्रबंधन का पक्ष सुनने के बाद विस्थापित नेताओं ने मंगलवार को बंद का एलान कर दिया. जिस दिन सुरेश उरांव की हत्या हुई थी ग्रामीण और विस्थापित नेता इसी शर्त पर शव को उठाने दिये थे कि सोमवार तक सुरेश उरांव की पत्नी को नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा. समिति की बैठक में मिथिलेश कुमार सिंह, बलिराम सिंह, प्रेम कुमार, डीपी सिंह, गोल्टेन यादव, विनय सिंह मानकी, विस्थापित नेताओं एवं ग्रामीणो की बैठक में रंथु उरांव, बहुरा मुंडा, महेंद्र उरांव, बालेश्वर उरांव, रामलखन गंझू, अमृत भोगता, धनराज भोगता, केनु गंझू, राम दयाल उरांव, राजेंद्र उरांव, राजकुमार उरांव, काले उरांव, सोबराई गंझू, देवपाल मुंडा, कृष्णा चौहान आदि मौजूद थे. प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक के अलावा कार्मिक प्रबंधक एसके गोस्वामी बैठक में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें