खूंटी : खूंटी पंचायत समिति की बैठक प्रमुख रूकमिला देवी की अध्यक्षता में हुई. प्रमुख एवं उपप्रमुख जितेंद्र कश्यप ने विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. स्वास्थ्य विभाग रांची से आये डॉ प्रणव ने खसरा व मिजिल्स रुबेला बीमारी के संबंध में जानकारी दी. बताया कि खूंटी प्रखंड में खसरा व मिजिल्स रुबेला का टीकाकरण किया जायेगा. उपप्रमुख जितेंद्र कश्यप ने बीइओ एवं सीडीपीओ को स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को टीकाकरण निश्चित रूप से कराने को कहा. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि अस्पताल में मवेशियों के लिए खुरहा, चपका रोग की दवा उपलब्ध है. हर गांव में कैंप लगाकर दवा का वितरण किया जायेगा.
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कर्ण प्रसाद ने बताया कि उज्ज्वला गैस योजना के तहत गैस कनेक्शन का वितरण किया जायेगा. श्रम विभाग के अधिकारियों ने मजदूरों के विभागीय निबंधन की बाबत जानकारी दी. सीडीपीओ ने बताया कि कुल 186 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जो सुचारु चल रहे हैं. अंचल के अधिकारियों ने कहा कि विधवा पेंशन का काम प्रगति पर है. बैठक में सुसारन संगा, अनिता, अनिल, रायमुनी, सेतेंग कच्छप आदि मौजूद थे.