मुरी स्टेशन पर चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान
मुरी : रेलवे मजिस्ट्रेट रजनीकांत पाठक के नेतृत्व में बुधवार को मुरी स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान विभिन्न ट्रेनों से 126 लोग बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गये. इनमें कई लोगों को मौके पर ही जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया, जबकि कुछ लोगों को चालान किया गया. अभियान सुबह आठ बजे से अपराह्न् तीन बजे तक चला.
अभियान का दिलचस्प पहलू यह रहा कि बिना टिकट यात्रा कर रहे 10 पुलिसकर्मियों पर भी जुर्माना लगाया गया. जुर्माना की राशि देने के बाद ही उन्हें छोड़ा गया. वहीं साधारण टिकट लेकर स्लीपर बोगी में सफर कर रहे नयी दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस से लगभग 20 यात्रियों को पकड़ा गया. जुर्माना के रूप में 38,850 रुपये की राशि रेलवे को प्राप्त हुई.
पकड़े गये यात्राियों की संख्या अधिक होने के कारण कई को प्रतीक्षालयों में ही रखा गया था. मौके पर रांची मंडल के सीनियर डीसीएम नीरज कुमार, मंडल सुरक्षा आयुक्त एके दास, रांची मंडल के एडीएफएम, रांची के सीआई दिनेश कुमार, मुरी के स्टेशन प्रबंधक एमके सामंतो, प्रसाद आरपीएफ ओसी, एस कुमार, सहायक निरीक्षक योगेंद्र कुमार व अभिमन्यु प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.
टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़
मुरी स्टेशन पर चेकिंग अभियान को देखते ही बिना टिकट यात्रा करने वालों के बीच हड़कंप मच गया. सभी टिकट काउंटर पर जाकर गंतव्य तक जाने के लिए टिकट लिया.