21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलारी : 1984 में दो सीटोंवाली भाजपा की आज केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार

खलारी : खलारी के बुकबुका पंचायत भवन में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष भरत रजक ने की. उपस्थित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किये. कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों […]

खलारी : खलारी के बुकबुका पंचायत भवन में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष भरत रजक ने की. उपस्थित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किये.
कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि आज भाजपा का 38वां स्थापना दिवस है. भारतीय जनसंघ के 1977 में जनता पार्टी में विलय व 1980 में विघटन के बाद जनसंघ के विचारों को ही आगे बढ़ाते हुए 1980 में छह अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की गयी थी.
1984 में लोकसभा में दो सीट के बाद लगातार आगे बढ़ते हुए 2014 में पार्टी अध्यक्ष अमित साह के नेतृत्व में 282 सीट हासिल कर आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार है. कार्यकर्ताओं से कहा गया कि 2019 के चुनाव के लिए कमर कस लें. धन्यवाद ज्ञापन शैलेंद्र शर्मा ने किया. कहा कि विपक्षी दल लगातार झूठी बात फैला कर पार्टी को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं.
कार्यकर्ता इन दुष्प्रचारों के खिलाफ लोगों को सही जानकारी दें. मौके पर भरत रजक, अरविंद सिंह, फुलेश्वर महतो, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, मनोज नाथ शाहदेव, चतुरगुण भुइयां, शशि प्रसाद साहू, शत्रुंजय सिंह, कार्तिक पांडेय, रंजीत सिंह, शशिकांत सिंह, विकास दुबे, शशि उरांव, किरण देवी, सिन्नी समाड, मानसी देवी, प्रदीप सिंह, रवींद्र मुंडा, अनंत मुंडा, रवींद्र यादव, संतोष राम, दिवाकर कुमार, रमेशर महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें