मुरी : हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15027 के एस टू में बिलख रही नाबालिग बच्ची को ट्रेन में चल रहे एस्कॉर्ट पार्टी के जवानों ने रेलवे हेल्प लाइन रांची को सौंप दिया. जवानों ने मंगलवार की रात किता और मुरी स्टेशन के बीच उक्त बच्ची को देखा. वह काफी डरी हुई थी.
Advertisement
जवानों ने नाबालिग को रेलवे चाइल्ड लाइन रांची को सौंपा
मुरी : हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15027 के एस टू में बिलख रही नाबालिग बच्ची को ट्रेन में चल रहे एस्कॉर्ट पार्टी के जवानों ने रेलवे हेल्प लाइन रांची को सौंप दिया. जवानों ने मंगलवार की रात किता और मुरी स्टेशन के बीच उक्त बच्ची को देखा. वह काफी डरी हुई थी. इंचार्ज केके […]
इंचार्ज केके सिन्हा ने मुरी स्टेशन पर कम समय होने के कारण बच्ची को अपने साथ बोकारो आरपीएफ बूथ पर ले गये. वहां उन्होंने ड्यूटी पर तैनात उप सहायक निरीक्षक एमके रंजन से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि बोकारो में कोई हेल्पलाइन नहीं है. उक्त बच्ची को रांची ले जाइये.
श्री सिंह ने रांची चाइल्ड हेल्प लाइन से संपर्क किया और उनके दिशा-निर्देश के बाद गाड़ी सं 18620 दुमका-रांची एक्सप्रेस से उसे बोकारो से रांची लाये. बच्ची से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मनीषा कुमारी उम्र नौ वर्ष पिता मनोहर बेदिया अपनी माता कोला देवी व सौतेली मां नीलम मिंज चुटिया राम मंदिर के बगलवाली गली में रांची बताया. भागने का कारण पूछने पर उसने बताया कि उसके पिता व सौतेली मां उसे काफी मारते-पीटते हैं, इसी कारण वह भाग रही थी. सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन के सदस्य गीता कुमारी आरपीएफ रांची के पोस्ट पहुंची और बच्ची की उचित जांच पड़ताल कर अपने साथ ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement