खलारी : कोल डस्ट से परेशान केडी शिवपुरी के ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह केडी ओल्ड साइडिंग में कामकाज ठप करा दिया. ग्रामीणों का कहना था कि वर्ष 2013 में केडी ओल्ड साइडिंग की शुरुआत की गयी थी. उस वक्त सीसीएल एनके एरिया के सीजीएम बीआर रेड्डी ने आश्वस्त किया था कि कोल डस्ट रोकने के हर संभव उपाय किये जायेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
शिवपुरी के बलराम यादव ने कहा कि सीसीएल ने भले ही केडी ओल्ड साइडिंग को भाड़े पर निजी कंपनी को दे दिया है, लेकिन सीसीएल प्रबंधन अपनी जिम्मेवारी से नहीं बच सकता. सीसीएल प्रबंधन या तो प्रदूषण रोकने का पुख्ता इंतजाम करे या साइडिंग को स्थायी रूप से बंद करे. इधर, साइडिंग बंद होने की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी सतीश कुमार व अंचल निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. छह घंटे काम बंद रहने के बाद निजी कंपनियों के प्रतिनिधि वार्ता के लिए साइडिंग पहुंचे. वार्ता में समस्याओं के समाधान पर स्वीकृति बनी.