Advertisement
खूंटी : जिले में डिजिटल इंडिया का सपना जल्द होगा साकार
खूंटी : जिले में डिजिटल इंडिया के सपने को सच बनाने का प्रयास किया जा रहा है़ इसके लिए नयी तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है़ जिला प्रशासन संचार क्रांति और स्मार्टफोन का उपयोग कर सरकारी व्यवस्था को आधुनिक बनाने का प्रयास कर रहा है़ इसके तहत एनआइसी खूंटी में अधिकारी और सरकारी कर्मचारियों […]
खूंटी : जिले में डिजिटल इंडिया के सपने को सच बनाने का प्रयास किया जा रहा है़ इसके लिए नयी तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है़ जिला प्रशासन संचार क्रांति और स्मार्टफोन का उपयोग कर सरकारी व्यवस्था को आधुनिक बनाने का प्रयास कर रहा है़ इसके तहत एनआइसी खूंटी में अधिकारी और सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए सेल्फी एप को विकसित किया गया है़
गूगल प्ले स्टोर में यह एप अटेंडेंस खूंटी के नाम से उपलब्ध है़ जिले के अधिकारियों को अपने स्मार्टफोन में इस एप को डाउनलोड करने और इसके माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश डीसी डॉ मनीष रंजन ने दिया है. जिले में जल्द ही इसे अनिवार्य कर दिया जायेगा़ जिलेे में अबतक 539 पदाधिकारियों ने एप को डाउनलोड किया है और उपयोग भी कर रहे हैं. जिलेे के 2500 अधिकारी और सरकारी कर्मियों को उक्त एप में निबंधित करने का लक्ष्य रखा गया है़ जिसमें जिले के सभी अधिकारियों के साथ-साथ शिक्षक, डॉक्टर, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, वीएलडब्ल्यू आदि शामिल हैं.
जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रवि रंजन ने बताया कि इस एप में सुबह और शाम दोनों समय सेल्फी अपलोड करनी होती है़ सेल्फी लेने का समय और स्थान अपने आप दर्ज हो जाता है़ इस एप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह ऑफलाइन भी काम करता है़
उन्होंने कहा कि अटेंडेंस खूंटी एप में सेल्फी अपलोड करने के साथ-साथ किसी प्रकार की टिप्पणी करने की भी सुविधा है़ इस एप को आनिवार्य किये जाने के बाद क्षेत्र अथवा ड्यूटी पर नहीं जानेवाले अधिकारी व कर्मचारी उच्चाधिकारियों की नजर से बच नहीं पायेंगे़ इस एप का उद्घाटन जिला स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement