खूंटी: राज्य में भूख से लोगों की हो रही मौत सरकार की विफलता है. भाजपा की सरकार में मंत्री विकास के नाम पर सत्ता का सुख भोग रहे हैं. भूख से मौत किसी भी राज्य के लिए शर्म की बात है. यह बातें कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रामकृष्णा चौधरी ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जिला कांग्रेस पार्टी की धरना में सोमवार को कही.
कांग्रेस राज्य में भूख से लोगाें की हो रही मौत का उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग कर रही है. धरना में जिले के विभिन्न प्रखंडों के कांग्रेसियों ने हिस्सा लिया. चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार में जनता का विकास नहीं होनेवाला है. यह सरकार गरीबों की नहीं, पूंजीपतियों की है.
राज्य सरकार ने विकास का सब्जबाग दिखा कर मोमेेंटम झारखंड में करोड़ों रुपये खर्च किये. रिजल्ट शून्य रहा. पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विनय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में भूख से लोगों की मौत, लोन से ग्रस्त किसानों की मौत काफी दुखद व राज्य को शर्मशार करनेवाली घटना है. कांग्रेसियों ने मांगों को लेकर डीसी को एक ज्ञापन सौंपा.