खूंटी: एसजीभीएस अनिगड़ा व साइट सेवर्स इंडिया के तत्वावधान में एसजीभीएस अस्पताल परिसर में सहियाओं के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सीएस डॉ विनोद उरांव ने कहा कि नेत्र शरीर का सबसे कीमती अंग है.
मोतियाबिंद का सही समय में उपचार जरूरी है. उन्होंने मोतियाबिंद के लक्षण व उपचार के संबंध में जानकारी दी. डॉ निर्मल सिंह ने कहा कि मोतियाबिंद रोगियों की पहचान में सहियाअों की अहम भूमिका होती है.
डॉ सौरभ कुमार ने नेत्र रोग से बचाव के संबंध में जानकारी. मौके पर सीएस ने सहियाओं के बीच मेडिकल किट का वितरण किया. इस दौरान अभ्यजीत कुमार, राजतिलक सिंह, प्रोमिला तोपनो, सुषमा, अनामिका, सरिता आदि मौजूद थे.