35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में नमो की लहर नहीं

बैंगकुदर में टीएमसी की सभा, ममता बोलीं मुख्यमंत्री ने गिनायी उपलब्धियां टीएमसी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा मुरी : पुरुलिया जिला में अशांति फैलाने का काम माओवादी कर रहे हैं. उनकी इस मंशा को तृणमूल कांग्रेस कभी बरदाश्त नहीं करेगी. माकपा सिर्फ षडयंत्र रचने में माहिर है. इनके 35 वर्ष के शासन में जनता […]

बैंगकुदर में टीएमसी की सभा, ममता बोलीं

मुख्यमंत्री ने गिनायी उपलब्धियां

टीएमसी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा

मुरी : पुरुलिया जिला में अशांति फैलाने का काम माओवादी कर रहे हैं. उनकी इस मंशा को तृणमूल कांग्रेस कभी बरदाश्त नहीं करेगी. माकपा सिर्फ षडयंत्र रचने में माहिर है. इनके 35 वर्ष के शासन में जनता पूरी तहर बेलगाम हो गयी थी. विकास के काम पूरे राज्य में नहीं के बराबर हुए. ये बातें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहीं.

वह मंगलवार की शाम को बैंगकुदर रेलवे स्टेशन के समीप मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि राज्य में नमो की लहर नहीं है. कांग्रेस के खिलाफ भी वे जम कर बरसी. उन्होंने अपने कार्यकाल के ढाई वर्ष में हुए विकास कार्यो का जिक्र किया. साथ ही हर ब्लॉक में किसानों के लिए बाजार की व्यवस्था करने, कन्याश्री योजना व युवाश्री योजना के तहत प्रत्येक सदस्य को प्रतिमाह के हिसाब से 15 सौ रुपये अनुदान भत्ता के रूप में देने (राज्य सरकार की ओर से) का आश्वासन दिया. चुनावी सभा को मंत्री सुब्रतो मुखर्जी व बांकुड़ा की प्रत्याशी मुनमुन सेन सहित कई लोगों ने संबोधित किया और पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ मृगेंद्र महतो को विजयी बनाने की अपील की.

कार्यक्रम का संचालन पुरुलिया जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सृष्टिधर महतो ने किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सूजय बनर्जी, पुरुलिया के विधायक केपी सिंह देव, बलरामपुर के विधायक शांतिराम महतो, भद्रदुलाल महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें