सिल्ली : मुरी-गोला मार्ग पर कुतरू के समीप एक पेट्रोल पंप में लुटेरों ने लूटपाट का प्रयास किया. विफल होने पर लुटेरों ने पंप के एक कर्मी प्राण महतो को रिवाल्वर के वट से मार कर घायल कर दिया. घटना की सूचना मुरी ओपी को दे दी गयी है. जानकारी के मुताबिक, एक मोटरसाइकिल से तीन लुटेरे पंप पर पहुंचे और हथियार का भय दिखा कर लूटपाट की कोशिश की.
पंप कर्मी भी लुटेरों से उलझ गया. अपने को उलझता देख लुटेरों ने प्राण महतो को रिवाल्वर के वट से मार कर घायल किया और पंपकर्मी से मोबाइल लूट लिये. इसके बाद सभी गोला की ओर भाग निकले.