Advertisement
संस्कृति व अस्मिता की रक्षा के लिए एकजुट रहें
सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन उचित नहीं खूंटी : संगा पड़हा समिति खूंटी द्वारा स्थानीय हुटार में पड़हा यात्रा का आयोजन किया गया. इसमें पड़हा राजा सोमा मुंडा व मंगल सिंह मुंडा मुख्य रूप से शामिल हुए. यात्रा के बाद आयोजित सभा में सोमा मुंडा व मंगल सिंह मुंडा ने कहा कि आदिवासियों को अपनी संस्कृति […]
सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन उचित नहीं
खूंटी : संगा पड़हा समिति खूंटी द्वारा स्थानीय हुटार में पड़हा यात्रा का आयोजन किया गया. इसमें पड़हा राजा सोमा मुंडा व मंगल सिंह मुंडा मुख्य रूप से शामिल हुए. यात्रा के बाद आयोजित सभा में सोमा मुंडा व मंगल सिंह मुंडा ने कहा कि आदिवासियों को अपनी संस्कृति व अस्मिता की रक्षा के लिए एकजुट रहने की जरूरत है. सभा में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन सहित स्थानीय नीति का विरोध किया गया. झापा के जिला महासचिव योगेश वर्मा ने कहा कि सरकार आदिवासी-मूलवासियों की अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रही है.
सीएनटी-एसपीटी एक्ट में कदापि संशोधन नहीं होना चाहिए. सरकार समय रहते नहीं चेती, तो आंदोलन अौर तेज किया जायेगा. प्रेमशाही मुंडा, डॉ करमा उरांव ने कहा कि आदिवासियों के लिए अभी खतरे की घड़ी है. यह समय एकजुट होकर हक व अधिकार के लिए मुस्तैद रहने का है. इससे पूर्व सभा में अतिथियों का स्वागत पगड़ी पहना कर किया गया. मौके पर किनू मुंडा, अमृता तिर्की, बंधना पाहन, सामुएल सांगा, खदिब खलखो, कोंता पाहन, महेेंद्र खलखो, लाका मुंडा, मदूरा सुरीन, कृपा संगा, जेठा सुरीन, हेमसोन संगा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement